5 दिन में दिखें ये 3 लक्षण, तो जरूर करवा लें कोरोना वायरस की जांच, वरना पछताओगे

कोरोना वायरस का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण नजर आने पर कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है.






Third party image reference

जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के तीन खास तरह के लक्षण पहले पांच दिनों के अंदर सामने आ जाते हैं. आइए जानते हैं ये 3 लक्षण क्या हैं.






Third party image reference

1. अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा जारी इस रिपोर्ट बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है.






Third party image reference

2. मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है. अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा कर चुके हैं.






Third party image reference

3. कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है.


बचाव ही सुरक्षा है






Third party image reference


  • प्रत्येक 15 मिनट में पानी पिएं ।

  • जानवरों के संपर्क से दूर रहें ।

  • दूध एवं फ्रोजन प्रोडक्ट से बचें ।

  • बच्चों एवं बुजुर्गों को बहुत जरूरी ना होने पर कुछ समय के लिए घर से बाहर ना जाने की सलाह ना दें ।

  • अपने घर के एक कमरे को आईसोलेशन रूम के रूप में विकसित करें ताकि किसी एमरजेंसी में इस रूम का प्रयोग किया जा सके घर में मास्क , पी . पी . किट , डायपर , छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर , ग्लूकोज स्टैण्ड आदि की व्यवस्था रखें ।


मुख्य बातें



  • सिगरेट , तंबाकू का सेवन करने वालों को कोरोनावायरस जल्दी से फैलता है । और शराब का सेवन करने से इस वायरस पर कोई असर नही पड़ता ।

  • कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में वायरस जल्दी फैलता है।

  • संक्रमित व्यक्ति से कम से कम 6 फीट की दूरी बनानी जरूरी है।

  • कोरोना वायरस बूढ़े, छोटे बच्चों में जल्दी फैलने का खतरा रहता है।

  • जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त है उनमें फैलने का ज्यादा खतरा रहता है।

  • यह वायरस कपड़ों पर 7 दिनों तक रह सकता है।